Search This Blog

Thursday, December 19, 2013

पशुपालन विभाग - उतर प्रदेश पशुधन प्रसार अधिकारी पद हेतु नियुक्ति से पूर्व दो वर्षीय प्रशिक्षण के लिये चयन

पशुपालन विभाग - उतर प्रदेश पशुधन प्रसार अधिकारी पद हेतु नियुक्ति से पूर्व दो वर्षीय प्रशिक्षण के लिये चयन
शासनादेश सं0- 2913/37-1-2013-2(6)/2013, दिनांक 27 अगस्त, 2013 के क्रम में पशुधन प्रसार अधिकारियों के रिक्त 1198 पदों पर नियुक्ति से पूर्व प्रशिक्षण हेतु आनलाइन आवेदन दिनांक 14.12.2013 से दिनांक 10.01.2014  तक आमंत्रित किये जाते हैं/पशुधन प्रसार अधिकारी पद का वेतनमान - रू0 5200-20200-ग्रेड पे रू0 2800
आवेदन के प्रारंभ होने की तिथि
14/12/2013
आवेदन की अंतिम तिथि
10/01/2014
प्रवेश पत्रों को डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि 
11/01/2014
लिखित परीक्षा की तिथि
02/02/2014
  1. आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु पंजीकरण करना होगा।
  2. चालान/पंजीकरण करने के 24  घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के 48 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर आन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. आवेदन पत्र भरने से पूर्व स्कैन पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर तैयार रखना होगा।
  1. आयु सीमा:- अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई, 2013 को न्युनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होगी। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट अनुमन्य होगी।
अनिवार्य शैक्षिक अर्हता:- 
(
) 90 प्रतिशत पद- सीधी भर्ती प्रतिभाग हेतु- 
(1)
माध्यमिक शिक्षा परिषद 0 प्र0 की इण्टरमीडिएट परीक्षा जीव विज्ञान या कृषि के साथ एक विषय के रूप में या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
(2)
देवनागरी लिपि में हिन्दी का ज्ञान (1-) अधिमानी अर्हता (1) प्रादेशिक सेना में न्युनतम 2 वर्ष तक की अवधि तक की हो, या (2) राष्ट्रीय कैडेट कोर का (बी) प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो 
(3)
रिमाउण्ट वेटनरी कोर में ड्रेसर वर्ग -1 और वर्ग-2 के रूप में निरंतर 15 वर्ष की सक्रिय सेवा की हो और माध्यमिक शिक्षा परिषद 0प्र0 की हाई स्कूल की परीक्षा विज्ञान कृषि के साथ एक विषय के रूप में या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो। 
(
) 10 प्रतिशत पद- विभागीय मण्डलीय कर्मचारियों के प्रतिभाग हेतु:-मौलिक रूप से नियुक्त ऐसे ड्रेसरों में से, जिन्होंने भर्ती के प्रथम दिवस को इस रूप में 7 वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो और जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद 0प्र0 की हाईस्कूल परीक्षा विज्ञान कृषि के साथ एक विषय के रूप में या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो। 
  • मण्डलवार आरक्षित श्रेणी के रिक्तियो के सापेक्ष आवेदन करे, अन्यथा मण्डलवार आरक्षित श्रेणी के शून्य रिक्तियो के सापेक्ष आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।
  • वे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश के बाहर के हैं, उन्हें प्रत्येक स्थिति में सामान्य वर्ग में रखा जाएगा।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से रू0 50/- तथा अन्य से रू0 100/-आवेदन शुल्क लिया जायेगा।
आवश्यक दस्तावेज:   पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो काले पेन से किये हस्ताक्षर को निम्नलिखित मापदंड अनुसार स्कैन करें तथा साफ्ट कापी में अपलोड करने हेतु तैयार रखें: 1. प्रारूप : JPG  2. लंबाई-चौड़ाई 110pixel X 140pixel  3. अधिकतम Size: 50 KB.      शिकायतों समस्याओं के निस्तारण के लिए जन सुविधा केन्द्र की स्थापना की है जिसमें आप फोन द्वारा अपनी शिकायत समस्या दर्ज करा सकते हैं। Technical Help Line No :  0522-2741991/2741992, टोल फ्री नंबर 18001805141
 Email:
 helpline@dahup.in   यह सेवा प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक उपलब्ध है।

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.