स्टेट सोसाइटी फॉर अल्ट्रापूअर एन्ड सोशल वेलफेयर
समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार
यह कार्यक्रम बिहार के नो जिलो के सभी 1731 ग्राम पंचायतो में संचालित किया जा रहा हे| इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतेक पंचायत में एक "उद्दीपिका" का चयन किया जाना हे | ये रिक्तिय केवल सम्बंधित जिलो के ग्राम पंचायत की महिलाओ के लिए हे |
पद : उद्दिपिका
जिलेवार रिक्तिया
जिला एव रिक्तिया : मधेपुरा (170), अररिया (218), सुपौल (181), जमुई (153), बांका (185), शिवहर (53), पूर्णिया (246), किशनगंज (126), मधुबनी (399)
कुल रिक्तिया : 1731
योग्यता : भारत में मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड या कौंसिल से इंटरमीडिएट / बारहवी 55 % अंक के साथ पास तथा सम्बंदित जिलो के ग्राम पंचायत क्षेत्र की स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकती हे |
मासिक मानदेय : 5000 रुपये प्रतिमाह
उम्र सीमा : 21 से 35 वर्ष
अंतिम तिथि : 30 अगस्त 2013 संध्या 5 बजे तक
अधिक जानकारी के लिए एव आवेदन पत्र के लिए यहाँ क्लिक करे |
0 comments:
Post a Comment